नवलगढ़: थाना क्षेत्र में पुलिस ने आमजन में दहशत और अशांति फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कलयुगी बेटे वीरेन्द्र उर्फ धर्माराम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में पाबंद किया है। आरोपी वीरेन्द्र पहले भी हत्या के मामले में सात साल जेल की सजा काट चुका है। वृताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को पकड़ा।
पुलिस ने गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए गुसाईयों की ढाणी निवासी 31 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार उर्फ धर्मपाल को पकड़ा। उस पर पहले भी हत्या के मामले में सजा हो चुकी है। उसके साथ नवलगढ़ निवासी 62 वर्षीय कमालुदीन, चुरु निवासी 60 वर्षीय उमरदीन, मैणास गांव निवासी 31 वर्षीय सत्यकुमार और 29 वर्षीय चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी वीरेन्द्र कुमार के खिलाफ उसकी मां और पिता ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद करवाया गया।