नरहड़ स्थित हजरत हाजिब शकरबार शाह दरगाह का सालाना उर्स 6 फरवरी से शुरू होगा। दरगाह कमेटी की ओर से उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी उर्स और मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। दरगाह अंजुमन कमेटी और उससे जुड़े खादिम सदस्यों ने भी देश-विदेश में रहने वाले आशिकाने हजरत हाजिब को उर्स के मुबारक मौके पर आने के लिए निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया गया है।
हर बार की तरह नरहड़ आने वाले जायरीनों की सुरक्षा और उनके रहने खाने-पीने के इंतजाम को लेकर सम्बन्धित सरकारी एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं।
ये रहेगा उर्स का कार्यक्रम
दरगाह ख़ादिम शाहिद पठान ने बताया कि उर्स की शुरुआत मंगलवार, 6 फरवरी को मुताबिक रजब शाम 4 बजे रस्म ए गिलाफ, कुरआनख्वानी व फातेहा के साथ होगी। बुधवार, 7 फरवरी को सुबह 8 बजे रस्म ए गुस्ल मजार शरीफ हज़रत हाजिब शकरबार शाह तथा शाम को रस्म ए फातिहा व कुल के छींटे की रस्म अदायगी की जायेगी। आखिरी दिन जुमेरात, 8 फरवरी को सुबह 11 बजे हज़रत धरसुवाले बाबा की फातेहा व कुल के छींटे की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।
बुधवार 7 फरवरी को दरगाह परिसर में ही नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से उर्स पर आने वाले जायरीनों के लिए लंगर-भण्डारा की व्यवस्था भी की जाएगी।
उर्स के दौरान तीनों दिन महफिल ए कव्वाली में अनीस साबरी, दिलावर बाबू,लतीफ साबरी, इदरीस कव्वाल, सुभराती मंडेलिया व अन्य कव्वालों द्वारा हज़रत हाजिब शकरबार शाह की शान में कव्वालियां पेश करेंगे।
अधिकारियों ने किया दरगाह का दौरा
उर्स को लेकर प्रशासन भी सक्रिय है। एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आज दरगाह इंतजामिया कमेटी के दफ्तर में उर्स को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह कमेटी के चेयरमैन खलील बुडाना, उपाध्यक्ष करीम पीरजी, सरपंच जयसिंह गढ़वाल, चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सहायक विकास अधिकारी सलीमुद्दीन, मंड्रेला नायब तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा, पिलानी थाने से पारसराम और धर्मेन्द्र, ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह,योगेंद्र पूनिया, पटवारी राहुल सिंह, वीओ डॉ. संदीप कुमार, जेईएन विद्युत अरुण बड़सीवाल, बिजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, पीएचईडी जेईएन निशा, बीसीएमओ डॉ. अनिल लाम्बा, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने दरगाह का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-