पिलानी, 10 दिसम्बर: पैरामिलिट्री फोर्स भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कार्यरत नरहड़ के जवान का जालंधर में निधन हो गया है। आईटीबीपी 30वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत अनिल चाहर को 9 दिसम्बर को अस्वस्थ होने पर यूनिट में उनके साथी उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे 35 वर्ष के थे, उनके निधन की सूचना पर गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
दिवंगत आईटीबीपी जवान अनिल चाहर के पिता का नाम बनवारी लाल है। परिवार में पांच बहनें व चार भाई हैं। आईटीबीपी जवान अनिल चाहर का विवाह हुआ था, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया था।
जवान अनिल चाहर का पार्थिव शरीर जालंधर स्थित उनकी यूनिट से सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव नरहड़ के लिए रवाना हो गया है। उनके सम्मान में पिलानी में लोहारू-चिड़ावा बाईपास स्थित कल्पवृक्ष हॉस्पिटल के पास से नरहड़ स्थित मोहम्मदिया जोहड़ तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी तथा 12 बजे गांव में अंतिम संस्कार होगा। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा शामिल होंगे।




