मंड्रेला, 6 सितंबर 2025: कस्बे में पिछले 11 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का आज भव्य समापन हो गया। शिवाजी कॉलोनी में गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के अंतिम दिन “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयकारों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पूरा कस्बा भक्ति और आस्था के रंगों में सराबोर नजर आया। मंड्रेला में यह दिन उत्सव और भावनाओं के एक अनूठे संगम के रूप में दर्ज हो गया।
जयकारों और DJ की धुन पर निकली भव्य शोभायात्रा
शनिवार सुबह से ही कस्बे के वार्ड नंबर 15 स्थित शिवाजी कॉलोनी में उत्सव का माहौल था। 27 अगस्त को स्थापित की गई गणपति प्रतिमा की विदाई के लिए भक्तगण एकत्रित होने लगे थे। दोपहर में डीजे की भक्तिमय धुनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर भव्य गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां रास्ते भर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और आरती उतारकर गणपति बप्पा का स्वागत किया। प्रसाद वितरण का दौर भी लगातार चलता रहा, जिससे माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
इस धार्मिक समाचार का मुख्य आकर्षण शोभायात्रा में शामिल देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां रहीं। शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और स्वयं गणेशजी महाराज की आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इन झांकियों को देखने और गणपति बप्पा के अंतिम दर्शन पाने के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर उतर आए। कस्बे वासियों के अनुसार, इस वर्ष गणेश विसर्जन 2025 के जुलूस में पिछले सभी वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए।
नम आंखों से दी विदाई, अगले साल फिर आने का वादा
विसर्जन जुलूस जब कस्बे के प्राचीन तालाब पर पहुंचा तो भक्तों का उत्साह अपने चरम पर था, लेकिन बप्पा की विदाई की बेला नजदीक आते ही कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। यहां गणेश मित्र मंडल के पदाधिकारियों और भक्तों ने विधिविधान से पूजा-अर्चना करने के बाद भारी मन से गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि नौ दिनों तक चले इस महोत्सव में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना रहा। भक्तों ने नम आंखों से बप्पा को विदा करते हुए अगले वर्ष उनके शीघ्र आगमन का संकल्प लिया।