Sunday, April 6, 2025
Homeराजस्थाननए साल पर रैन बसेरों में पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, जाना लोगों...

नए साल पर रैन बसेरों में पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, जाना लोगों का हाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच पहुंचे। सीएम ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधकों एवं कार्मिकों को रैन बसेरों को स्वच्छ और साफ रखने के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा-निर्देश दिए।

बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रैन बेसरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार लगाने की जगह प्लाई की दीवार बनाने और लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी रैन बसेरों के पास मोबाइल शौचालय खड़े करने के आदेश दिए, ताकि वहां रह रहे लोगों को नित्यक्रियाओं के लिए दूर न जाना पड़े।

बसेरों के आसपास बने गड्ढों को तुरंत भरने के आदेश दिए

उन्होंने रैन बसेरों के आसपास बने गड्ढों को तुरंत भरने के आदेश दिए। ताकि किसी को चोट न लगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि कोई निराश्रित व्यक्ति इस ठंड के मौसम में खुले में ना सोए, यह सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। एंट्री रजिस्टर अच्छे से मेंटेन किया जाना चाहिए। उन्होंने व्यवस्था देख रहे कार्मिकों से कहा कि रैन बसेरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसे सेवाभाव के साथ किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों और राज्यों से आकर रैन बसेरों में रह रहे लोगों की समस्याएं सुनी, साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्धारा सभी प्रकार का सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।

Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!

Chat Now

02:18