मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता ज़हीर इकबाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों यह शादी खबरों में छाई हुई है। सोनाक्षी और ज़हीर के अलग-अलग धर्मों को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। कुछ लोगों का मानना था कि शादी मुस्लिम रीति-रिवाजों से होगी और सोनाक्षी को शादी के बाद अपना धर्म बदलना होगा।
लेकिन इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए ज़हीर इकबाल के पिता रतनसी इकबाल ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से बातचीत में कहा कि “सोनाक्षी शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदलेंगी। यह दिलों का मिलन है, जिसमें धर्म की कोई भूमिका नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं मानवता पर यकीन रखता हूं। हिंदू भगवान को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं, लेकिन हम सब आखिरकार इंसान हैं। मेरा आशीर्वाद ज़हीर और सोनाक्षी के साथ है।”
रजिस्टर होगी शादी
रतनसी इकबाल ने यह भी बताया कि यह शादी न तो हिंदू होगी और न ही मुस्लिम। यह एक सिविल मैरिज होगी। हिंदू-मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत बांद्रा स्थित रतनसी के घर में रजिस्टर मैरिज होगी। इसके बाद सोनाक्षी और उनका परिवार ज़हीर के घर जाएंगे। रजिस्टर मैरिज के बाद दोस्तों और परिवार के लिए एक भव्य जश्न होगा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया आशीर्वाद
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ख़बरें वायरल हुई थीं जिनमें कहा गया था कि सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं है। लेकिन इन अफवाहों को गलत साबित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के साथ ज़हीर इकबाल के घर जाते हुए देखा गया।
हल्दी और मेहंदी के बाद आज रात संगीत सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।