छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की रैली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार (12 फरवरी) को कहा है कि यह सरकार केवल थाली बजाती है. लोग पूछते हैं कि राहुल गांधी थकते क्यों नहीं हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि जनता उनको प्यार देती है. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत मणिपुर से हुई थी, जो मुंबई में जाकर खत्म होने वाली है. ये यात्रा बिहार, झारखंड, ओडिशा होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी की, फिर जीएसटी लागू किया गया. सरकार के इन फैसलों की वजह से छोटा व्यापारी तबाह हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि हर सेक्टर को कुछ लोगों को बांटा जा रहा है. राहुल ने कहा कि देश में पॉवर, डिफेंस, हेल्थ, रिटेल, एयरपोर्ट.. किसी भी इंडस्ट्री में चुने हुए लोग हैं, यानी पूरा सिस्टम तीन-चार लोगों के लिए चलाया जा रहा है. बाकी जनता महंगाई से दबी जा रही है. यही आर्थिक अन्याय है.