चिड़ावा: शहर में दिव्यांगजनों के अधिकार, सहायता और सामाजिक सरोकारों को लेकर शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें दिव्यांग पेंशन बढ़ोतरी, पालनहार योजना और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने जैसे अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए ट्राईसाइकिल और बैसाखी के फॉर्म भी भरे गए, वहीं संगठनात्मक एकजुटता और सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश भी दिया गया।
सोमवार को चिड़ावा में आयोजित शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता गंगाधर वर्मा ने की। बैठक में संस्था के सचिव किशोर सिंह ने संगठन की गतिविधियों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि समिति लगातार दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्रशासन और समाज के समक्ष मजबूती से उठाती आ रही है।
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और दिव्यांगजनों ने पालनहार योजना की राशि बढ़ाने और दिव्यांग पेंशन में वृद्धि को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। कई दिव्यांगजनों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी साझा कीं, जिन पर मौके पर ही समाधान निकालने का प्रयास किया गया। समिति ने स्पष्ट किया कि दिव्यांग अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलनात्मक रास्ता भी अपनाया जाएगा।
बैठक के दौरान जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए एक ट्राईसाइकिल और एक बैसाखी के लिए आवेदन फॉर्म भरे गए। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में और अधिक दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिलाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि उनका दैनिक जीवन आसान हो सके।

बैठक के दौरान दिव्यांगजन कार्यकर्ता की बेटी जीया का जन्मदिन भी कार्यकर्ताओं के बीच मनाया गया। इस अवसर ने बैठक को भावनात्मक रूप से और अधिक सशक्त बना दिया तथा संगठन के पारिवारिक और सामाजिक स्वरूप को उजागर किया।
बैठक में जोगिंदर शर्मा, सुशील शास्त्री, संदीप शर्मा, जगदीश, नरेश कुमार योगी, गुलनाज जांगिड़, बाबूलाल योगी, सुशील जांगिड़, सुनिल राव, पवन कुमार और मुकेश कुमार मेघवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर दिव्यांगजनों के हित में लगातार सक्रिय रहने का संकल्प लिया।
शेखावाटी दिव्यांगजन सेवा समिति ने साफ किया कि दिव्यांगजनों के अधिकार, सम्मान और सुविधाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।





