नई दिल्ली: दिल्ली में सियासी माहौल एक बार फिर गरमा गया है, जब आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को विधानसभा के बाहर ही रोक दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद आप ने दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने दिल्ली में अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है, जिससे लोकतंत्र की स्वायत्तता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

विधानसभा से बाहर रोकने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी, जिसमें आप ने बीजेपी के खिलाफ तीखे आरोप लगाए। पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के नशे में चूर होकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आम आदमी पार्टी के विधायकों को सड़कों पर निकलने और कहीं भी जाने तक से रोक दिया है। आप के विधायकों को उनके घरों से 20-30 किलोमीटर दूर बीच सड़क पर रोक दिया गया। ये अघोषित आपातकाल नहीं तो और क्या है।”
#WATCH | Visuals from outside Delhi Assembly | On suspension of AAP MLAs, AAP leader and Delhi Assembly LoP Atishi says, "BJP thinks that the country runs from dictatorship rather than democracy and constitution… And we will not accept this. Why are so many CRPF teams gathered?… pic.twitter.com/pXsvUX1Lg7
— ANI (@ANI) February 28, 2025
तानाशाही का आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने बीजेपी की तानाशाही पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी को यह लगता है कि यह देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं, बल्कि तानाशाही से चलता है। लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है। आप देख सकते हैं सैंकड़ों सीआरपीएफ के दल को जमा किया हुआ है। क्या ये आम आदमी पार्टी के विधायकों को डराने की कोशिश हो रही है?”

आतिशी ने आगे कहा कि इस देश में संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है, इसलिए आप का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार के इस व्यवहार से यह स्पष्ट हो गया है कि वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रही है।