Thursday, May 8, 2025
Homeदेशदिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में AIMPLB का वक्फ कानून के खिलाफ 'तहफ्फुज-ए-औकाफ...

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में AIMPLB का वक्फ कानून के खिलाफ ‘तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस’, देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा घोषित

नई दिल्ली: देश में वक्फ कानून को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विशाल विरोध-प्रदर्शन ‘तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम वक्फ संपत्तियों की रक्षा और संविधानिक अधिकारों की बहाली की मांग को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के प्रमुख नेता, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Advertisement's

प्रमुख वक्ता और संगठन

कॉन्फ्रेंस में AIMPLB के अध्यक्ष सैफुल्ला रहमानी, उपाध्यक्ष उबाईदुल्ला आजमी, महासचिव अब्दुल रहीम मुजद्दिदी, एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी, और जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सदतुल्ला हुसैनी जैसे प्रमुख मुस्लिम नेताओं ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने वक्फ कानून को अल्पसंख्यक अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसकी तत्काल वापसी की मांग की।

जमात-ए-इस्लामी हिंद का आह्वान

जमात-ए-इस्लामी हिंद ने मंच से नए वक्फ कानून को “असंवैधानिक और मुस्लिम हितों के विरुद्ध” बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की। संगठन ने मुस्लिम समुदाय से AIMPLB के नेतृत्व में चलाए जा रहे वक्फ विरोधी आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की अपील की।

देशव्यापी आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा

11 अप्रैल से 7 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस आंदोलन के तहत AIMPLB ने 87 दिनों का ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान घोषित किया है, जिसका पहला चरण वर्तमान में जारी है।
📌 लक्ष्य: 1 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे जाएंगे।

आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है:

तिथिस्थानकार्यक्रम
24 अप्रैलदिल्लीइंडिया इस्लामिक सेंटर में जमात-ए-इस्लामी का ‘वक्फ बचाओ सम्मेलन’
26 अप्रैलकोलकातामुस्लिम संगठनों द्वारा ‘वक्फ बचाओ सम्मेलन’
27 अप्रैलमहाराष्ट्रराज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन
30 अप्रैलअखिल भारतीय‘बत्ती गुल’ कार्यक्रम – रात 9 बजे देशभर में बिजली बंद
1 मईजमशेदपुरवक्फ विरोधी जनसभा
3-4 मईदेवबंदजमीयत उलेमा-ए-हिंद की कार्यकारिणी बैठक
7 मईदिल्लीरामलीला मैदान में ‘वक्फ बचाओ कार्यक्रम’ जिसमें लाखों लोगों की भागीदारी संभावित
Advertisement's
Advertisement’s

AIMPLB की घोषणा: आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कानून रद्द नहीं होता

AIMPLB ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ मुस्लिम समाज की जमीन और जायदाद की बात नहीं है, बल्कि यह उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का मामला है। इसलिए इसे ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ’ आंदोलन के रूप में देखा जाना चाहिए। संगठन ने कहा कि यदि सरकार ने इसे वापस नहीं लिया, तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!

Chat Now

00:26