बैंकॉक, थाईलैंड: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लग्जरी होटल ग्रैंड हयात इरावन में मिले छह विदेशी नागरिकों की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन सभी की हत्या जहर देकर की गई है। मृतकों के शरीर और कमरे में मिले चाय के कप में सायनाइड की पुष्टि हुई है।
क्या है पूरा मामला?
बीते दिनों से बैंकॉक के इस होटल में रुके दो अमेरिकी और चार वियतनामी नागरिक मंगलवार दोपहर अपने कमरे में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले थे। लेकिन अब पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी ने जहरीली चाय पी थी। कमरे में मिले चाय के कप और थर्मस में सायनाइड की पुष्टि हुई है।
निवेश का खेल?
पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि मृतकों में से एक शादीशुदा जोड़ा था और उन्होंने अन्य दो लोगों के साथ मिलकर जापान में एक अस्पताल खोलने के लिए लगभग 2 लाख 78 हजार डॉलर का निवेश किया था। पुलिस का मानना है कि यह निवेश इस हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है। हो सकता है कि सभी इसी मामले को सुलझाने के लिए इकट्ठा हुए हों और किसी एक ने बाकी सभी को जहर दे दिया हो।
होटल में 7वां शख्स?
पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि होटल का कमरा एक 7वें शख्स ने बुक किया था। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।