ब्रिटिश/इंग्लैंड: उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड में तीन ब्रिटिश बच्चियों की हत्या के बाद ब्रिटेन दंगों की चपेट में है। इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया है और दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है।
17 वर्षीय एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना पर इन तीन बच्चियों की हत्या का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुई थी। आरोपी पर हत्या के तीन और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए हैं।
हिंसा फैली
इस घटना के बाद ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा भड़क उठी। लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, मैनचेस्टर, ब्लैकपूल और बेलफास्ट में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ की, दुकानें लूटीं और पुलिस पर हमले किए। करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
This isn’t Somalia.
— Nick Sortor (@nicksortor) August 4, 2024
Not Iraq.
Not Pakistan.
This is the UK.
A white Briton was walking alone in the streets and got attacked by a Muslim mob armed with sticks
And the UK Prime Minister is saying the men with sticks are the victims.
INSANE. https://t.co/fLV1PwtGQg
दोनों समुदायों के बीच तनाव
इस हिंसा के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पहला, तीन बच्चियों की हत्या और दूसरा, ब्रिटेन में बढ़ता प्रवास। दक्षिणपंथी संगठन प्रवासियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और सीमाएं बंद करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, मुस्लिम समुदाय इस आरोप को खारिज कर रहा है और दक्षिणपंथी संगठनों पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहा है।
सोशल मीडिया पर बहस
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। स्वीडिश पत्रकार पीटर स्वीडन ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि बॉर्डर बंद करने की मांग के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और नकाबपोश लोगों के बड़े सशस्त्र गिरोह ब्रिटेन की सड़कों पर ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाते हुए घूम रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन के मैनचेस्टर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने हमारे बच्चों को बचाओ जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर मार्च किया। उनके प्रदर्शन के खिलाफ एक गुट ने प्रदर्शन किया जिनके हाथों में नारे लिखे थे, ‘फासीवाद और नस्लवाद को न कहो.’
Huge mob descend on Bolton City Centre – looks like they are baying for blood.
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) August 4, 2024
If you’re in & around a city centre right now it’s advisable not to be. Seriously. pic.twitter.com/g90eNbTUsK
ब्रिटेन में संकट
तीन बच्चियों की हत्या और उसके बाद फैली हिंसा ने ब्रिटेन में सामाजिक और राजनीतिक संकट पैदा कर दिया है। सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हिंसा पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।