ग्रामवासियों ने रैली को सफल बनाने का लिया संकल्प
पिलानी, 8 मई 2025: वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष में 9 मई को पिलानी में आयोजित होने वाली विशाल रैली के लिए ढंढार ग्राम में आमंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर समुद्र सिंह छापड़ा, हेमंत सिंह बेरी और विजय सिंह शेखावत ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को रैली में भाग लेने का आमंत्रण दिया।

आमंत्रण के दौरान ग्रामीणों ने रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की सहमति जताई। इस अवसर पर महासिंह भगासरा, श्रवण भाटी, राम सिंह तंवर, रोहिताश सिंह शेखावत, ईश्वर भगासरा, मनीष धारीवाल, किशन सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह, देवेंद्र शेखावत, अनीश सिंह, सोनू सैनी और केशव सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
सभी ने एकमत होकर महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित इस रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। आयोजनकर्ताओं ने ग्रामवासियों की सहमति और उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें रैली स्थल पर समय पर पहुंचने की अपील की।

रैली को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणों द्वारा सक्रिय सहयोग से इस आयोजन के सफल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।