डेनवर (अमेरिका)। अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA3023 में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विमान के लैंडिंग गियर में आग लग गई। यह घटना डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय हुई जब बोइंग 737 मैक्स विमान मियामी के लिए उड़ान भरने वाला था। आग लगते ही विमान में मौजूद 173 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
डेनवर फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, घटना रनवे 34L पर विमान के टेकऑफ के समय हुई, जब टायर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण धुआं निकलने लगा और आग की चिंगारियां दिखीं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान को वहीं रोक दिया गया। आग लगने के बाद दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और विमान में लगी आग को बुझा दिया।
घटनास्थल पर मौजूद मेडिकल टीम ने पांच यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि गेट पर एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट की वजह से अस्पताल ले जाया गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया।
फ्लाइटअवेयर के अनुसार, यह विमान दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होने वाला था, लेकिन दोपहर 2:45 बजे लैंडिंग गियर से संबंधित संभावित समस्या के चलते टेकऑफ रोक दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने बाद में बताया कि यह हादसा टायर से जुड़ी रखरखाव की समस्या के कारण हुआ और फिलहाल विमान को सेवा से हटा दिया गया है। एयरलाइन की मेंटेनेंस टीम द्वारा इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने भी इस घटना की आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रनवे पर खड़े विमान के टायर से धुआं उठता दिख रहा है और यात्री घबराए हुए स्थिति में विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।