पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया गांव में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाया है। चोरों ने मकान से लाखों रुपए मूल्य के सोने चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुलानिया के भीम सिंह पुत्र मूलचंद सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वे गुरुग्राम में नौकरी करते हैं, और परिवार सहित गुरुग्राम में ही रहते हैं। डुलानिया में उनका निजी पुश्तैनी मकान है, जिसमें वे 15-20 दिन से आते-जाते रहते हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बीकानेर में रहने वाले भीमसिंह के बड़े भाई रोहिताश्व की बेटी की शादी 12 फरवरी को है। परिवार द्वारा शादी का कार्यक्रम गांव में ही रखा गया है इसलिए कुछ दिन पहले ही घर पर रंग रोगन करवाया गया है। रंग रोगन आदि का काम करवा कर भीम सिंह 16 जनवरी को मकान बंद कर गुरुग्राम वापस चले गए थे। बाद में बीकानेर भाई के पास रह रहे उनके पिता 29 जनवरी को गांव वापस आए, उन्होंने जब घर खोला तब देखा कि कमरों के दरवाजों के ताले टूटे पड़े हैं और घर का सामान भी अस्त-व्यस्त हो रखा है। पिता ने चोरी की सूचना गुरुग्राम में रहने वाले बेटे भीम सिंह को दी।
सूचना पर गांव वापस आए भीम सिंह ने जब घर की अलमारी के लॉकर को संभाला तो पाया कि उसमें रखी सोने की 2 चूड़ी, सोने के 2 कड़े, सोने की 4 अंगूठियां, सोने का 1 हार, सोने के टॉप्स 2, झुमके 2, पतरी सोने की 1, चांदी की 3 जोड़ी पायल, 6 चांदी के सिक्के, 1 चांदी का बिस्कुट और 70 हजार रुपए नकदी चोरी हुए हैं।
पीड़ित भीम सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मकान के ताले तोड़ कर गहने व नकदी चोरी करने का मामला पिलानी थाने में दर्ज करवाया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मौका मुआयना नहीं किया था।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-