पिलानी: डुलानियां गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय रिंकू पुनियां की करंट लगने से मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे रिंकू अपने डीजे पर चढ़कर सामान उतार रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। करंट लगते ही उसके कपड़ों में आग लग गई और डीजे का एक हिस्सा भी जल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक रिंकू गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे पिलानी के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रिंकू 2012 से डीजे का काम कर रहा था और इसके साथ ही खेतीबाड़ी से भी जुड़ा था। उसके परिवार में पत्नी अनीता, 6 वर्षीय बेटा प्रतीक, मां शकुंतला देवी और छोटा भाई सुधीर पुनियां (आर्मी में) हैं। तीन साल पहले उसके पिता गुलझारीलाल का निधन हो चुका था।
ग्रामीण बबलू पुनियां ने बताया कि यह 11 हजार वोल्ट की लाइन बहुत नीचे से गुजरती है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है। उनके अनुसार, तार में पहले से दो कट थे और इस संबंध में बिजली विभाग को पहले भी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और ग्रामीणों ने बिजली लाइन को घरों से दूर शिफ्ट करने की मांग दोहराई है।