सिंघाना, 27 मई 2025: डुमोली खुर्द गांव में पूर्व सरपंच गुलझारीलाल गुर्जर की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान हरपाल सिंह ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

विधायक का सम्मान, विकास कार्यों की घोषणाएं
विधायक श्रवण कुमार ने सबसे पहले गुलझारीलाल गुर्जर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा उन्हें 65 फीट लंबे साफे से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने घोषणा की कि गांव में दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण जल्द करवाया जाएगा, साथ ही एक अस्पताल की भी नींव रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना
विधायक श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक सक्रिय और जनहितकारी मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि जब विधानसभा में उन्होंने पानी के संकट को लेकर बलिदानों की बात उठाई, तो मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और चार महीनों के भीतर कुंभाराम नहर परियोजना के लिए बजट जारी कर फोन पर इसकी जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री का नेतृत्व मिलना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है।
बलिदानी परिवारों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान गांव के बलिदानी परिवारों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। ग्रामीणों और अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि बलिदानी परिवारों को याद रखना समाज का कर्तव्य है।

संयोजक ने जताया आभार
कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र गुर्जर ने आए हुए अतिथियों और ग्रामीणों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि स्वर्गीय गुलझारीलाल के आदर्शों को गांव में जीवंत रखने का प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी और उनका योगदान आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवित है।
इस अवसर पर गांव के अनेक बुजुर्ग, युवा और महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।