नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी को भारी पड़ गया। एक टीवी डिबेट के दौरान डिंपल यादव के खिलाफ दिए गए भड़काऊ बयान के बाद मौलाना को टीवी चैनल के न्यूज रूम में जमकर पीटा गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक स्टूडियो में मौलाना के पास पहुंचता है और बातचीत के दौरान अचानक उन्हें थप्पड़ मार देता है। इसके बाद वहां मौजूद कुछ अन्य लोग भी मौलाना पर हाथ उठाते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में डिंपल यादव अपने पति और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर देशभर में विरोध शुरू हो गया। डिंपल यादव के सम्मान को लेकर समाजवादी पार्टी समर्थकों और आम लोगों ने सख्त नाराजगी जताई थी।
इस मामले में अब लखनऊ के विभूति खंड थाने में मौलाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। शिकायत स्थानीय निवासी प्रवेश यादव द्वारा दी गई, जिसमें कहा गया कि मौलाना के बयान महिला विरोधी और धार्मिक उकसावे वाले थे। एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि उनके शब्द न केवल डिंपल यादव की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि उनका मकसद धार्मिक और सामाजिक तनाव फैलाना भी था।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द या इशारे), धारा 196 (धर्म, जाति या समुदाय के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ दावे या आरोप) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद मौलाना की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
यह पूरी घटना राजनीति, मीडिया और सामाजिक क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग डिंपल यादव के समर्थन में उतर आए हैं, वहीं दूसरी ओर रशीदी के बयान को लेकर कानून के तहत कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।