Thursday, December 12, 2024
Homeखेलटी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल बने रवींद्र जड़ेजा के लिए कड़ी...

टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल बने रवींद्र जड़ेजा के लिए कड़ी चुनौती!

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. हालांकि यह मुश्किल टीम इंडिया के लिए अच्छी है. दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अक्षर पटेल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षर पटेल को दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा का विकल्प बनकर उभरे हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल टी20 मैचों में 200 विकेट हासिल कर चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ रवींद्र जडेजा के नाम था. रवींद्र जडेजा ने टी20 में 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया है. अब इस लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम भी शामिल हो गया है.

अक्षर पटेल ने भी इस कामयाबी के बारे में बात की है. अक्षर पटेल ने कहा, ”काफी बेहतर लग रहा है. टी20 क्रिकेट में 200 विकेट मिल गए हैं. मेरी कोशिश हमेशा टीम इंडिया के लिए बेहतर करने की है. मुझे तो यह याद भी नहीं है कि पिछले कुछ सालों में कितने विकेट हासिल किए हैं.”

अक्षर पटेल का दावा मजबूत हुआ

अक्षर पटेल ने अब तक 234 मैच खेले हैं और उनमें 2545 रन बनाने के अलावा 200 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं जडेजा भी भारत के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने 310 मैच खेलते हुए 3382 रन बनाए हैं. इसलिए अलावा जडेजा ने 216 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिस्पर्धा बनी हुई है.

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन यह सबकुछ आईपीएल के बाद तय होगा. अगर आईपीएल में भी अक्षर पटेल का प्रदर्शन रवींद्र जडेजा से बेहतर रहता है तो फिर वो सिलेक्टर्स को उन्हें मौका जरूर देना होगा. वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अक्षर पटेल का दावा बेहद मजबूत था. लेकिन वो चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!