पिलानी: समीपवर्ती गांव झेरली में अम्बेडकर शिक्षा समिति की ओर से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया।
सेमिनार में समिति के संरक्षक रोहिताश महरानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक लीलाधर भूपेश ने की। अपने संबोधन में महरानिया ने कहा कि शिक्षा वह साधन है जो जीवन के सभी द्वार खोलती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने लक्ष्य को स्पष्ट करें और नियमित पढ़ाई करें। साथ ही अभिभावकों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई न रुकने दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समिति विद्यार्थियों की हरसंभव सहायता करेगी।
इस अवसर पर समिति कार्यकर्ता सज्जन महरिया को समाजसेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई, जिसमें करीब 20 विद्यार्थियों को कॉपियां दी गईं।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष लीलाधर भूपेश ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। संचालन समिति के सचिव सीताराम पंवार ने किया। सेमिनार में सज्जन मेहरिया, हरिराम महरिया, पलसिंह भूपेश, विमला देवी, सरोज देवी, मंजू देवी, संतोष देवी, सुमन, सुशीला देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी और कविता देवी सहित ग्रामीण महिलाएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अम्बेडकर शिक्षा समिति के इस प्रयास को ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।