Wednesday, July 23, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनू में मेघवाल समाज का ऐतिहासिक निर्णय: बनेगा भव्य अंबेडकर छात्रावास, भामाशाहों...

झुंझुनू में मेघवाल समाज का ऐतिहासिक निर्णय: बनेगा भव्य अंबेडकर छात्रावास, भामाशाहों ने किया आश्वस्त, नहीं आने दी जाएगी धन की कमी

झुंझुनू, 16 सितंबर 2024: मेघवाल समाज संघ (रजि.) जिला शाखा झुंझुनू ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अंबेडकर छात्रावास निर्माण का बीड़ा उठाया है। सोमवार को आयोजित एक बैठक में इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई और एक समिति का गठन किया गया। समिति जिला मुख्यालय के आसपास बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों का निर्माण करेगी।

बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त इंजीनियर मालीराम ने की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने समाज के लोगों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

बैठक में डॉ. अंबेडकर छात्रावास निर्माण कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में बलबीर सिंह काला, बी. एल. बौद्ध, लीलाधर चौहान, अमीलाल गोठवाल, राम प्रताप पुलकित, विनोद आलड़िया, प्रोफेसर ओंकार मल, गिरधारी लाल कटारिया, पवन आलड़िया, अजय काला, डॉ. अशोक गर्वा, डॉ. दिनेश बडजात्या, अनिल बाड़ेटिया, मनोज चंदानी, डॉ. विकास काला, डॉ महेंद्र सानेल जैसे समाज के प्रमुख लोगों को शामिल किया गया।

कमेटी ने निर्णय लिया कि जिला मुख्यालय के 10 किलोमीटर की परिधि में बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावासों के लिए भूमि खरीदी जाएगी। इन छात्रावासों में वंचित प्रतिभावान बच्चों के लिए एक नि:शुल्क बुक बैंक भी स्थापित किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष पवन आलड़िया ने बताया कि संघ ने सदस्यता अभियान शुरू किया है और सभी नव सदस्यों को संविधान की प्रस्तावना और बुद्ध धर्म की पुस्तक भेंट की जा रही है। उन्होंने जिले के सभी मेघवाल परिवारों से एक रुपये एक ईंट का सहयोग देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर बी. एल. बौद्ध, राकेश रंगा, मुकेश महरिया, डॉ. राजेश सिरोवा, अनीता देवी, रघुवीर भाटिया, ग्यारसीलाल जीनोलिया, राकेश देवठिया, शारदा जिनोलिया, विवेक काला, अमनजोत भूरिया, सुखदेव सिरोवा, एडवोकेट सुरेंद्र कटारिया, बनवारी लाल सिरोवा, मोहित चौपड़ा, मनोज कुमार सिंघल, उमेश कुमार, मनोज कुमार अलीपुर, सुनील गोठवाल, राजेश लोदीपुरा, सुभाष मारिगसर, मधु खन्ना, अजीत सिंह, सुकन्या, धर्मपाल देवठिया, अनुज बडगूजर, मानवी कुमारी, आकाश कुमार जिलोवा, नवीन सेठ शोभा का बास, कैलाश दास मेघवाल, रामकुमार सिंह निराधनु, हेमंत आलडिया, एड. सीताराम सेवदा, डॉ. राजेश सिरोवा, सरदार सिंह बालन, बनवारी लाल, धर्मपाल शीला, नरेंद्र कुमार सुमेर शास्त्री सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!