झुंझुनू, 18 मार्च 2025: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झुंझुनू ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा। संघ की प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मानदेय में वृद्धि और सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त राशि देने की बात शामिल है। ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा कंवर सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रमुख मांगें
- सरकारी कर्मचारी का दर्जा: आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने मांग की है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। इससे न केवल उनके अधिकारों में वृद्धि होगी, बल्कि वे विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे।
- मानदेय में वृद्धि: ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा 2018 के बाद से आंगनबाड़ी कर्मियों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई है। संघ ने मांग की है कि आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए मानदेय में शीघ्र वृद्धि की जाए।
- मानदेय 18000 रुपए प्रतिमाह किया जाए: जब तक आंगनबाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता, तब तक उन्हें 18000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देने की मांग की गई है। संघ का कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह राशि उचित है।
- सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि: आंगनबाड़ी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर 3 लाख रुपए की एकमुश्त राशि दिए जाने की भी मांग ज्ञापन में शामिल की गई है। संघ ने कहा कि यह राशि उनके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
संघ की चेतावनी
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। संघ ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें सरकार तक पहुंचा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित सदस्य
जिला अध्यक्ष कृष्णा कंवर, आशा सैनी, कौशल्या देवी, सुमित्रा, सुशीला, सरोवर, विमला, छोटी देवी, मोमल देवी सहित अन्य कई आंगनबाड़ी कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे।