झुंझुनू, 28 अक्टूबर 2024: झुंझुनू जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से कई हथियार बरामद किए हैं।
गुढागौड़जी में पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
गुढागौड़जी पुलिस ने गांव सौंथली में जमीनी विवाद के दौरान पिस्टल लहराने वाले आरोपी जुगलकिशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसशुदा पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन बरामद किए हैं। आरोपी ने पिस्टल की लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए पिस्टल हवा में लहराई थी।
बुहाना में धारदार हथियार बरामद
बुहाना पुलिस ने ग्राम लालवास में एक व्यक्ति के कब्जे से एक धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ लैला को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
सदर झुंझुनू में भी कार्रवाई
सदर झुंझुनू पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी सतीश कुमार, निवासी ओजरिया पुलिस थाना तारानगर, जिला चुरू को गिरफ्तार किया है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
तीनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ये हथियार कहां से खरीदे थे और इनका इस्तेमाल कहां किया जाना था।