झुंझुनूं, 23 अगस्त। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में डीएलसी (जिला भूमि दर) दरों के पुनर्निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रस्तावित हाइवे, मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास परियोजनाओं से जुड़े क्षेत्रों में डीएलसी दरों को 5 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने पर चर्चा हुई।
समीक्षा बैठक में नगर पालिकाओं के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी डीएलसी दरों में बढ़ोतरी पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक और आवासीय भूमि के लिए अलग-अलग डीएलसी दरों के निर्धारण के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया, डीआईजी स्टांप भागीरथ शाख, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, पिलानी विधायक पितराम सिंह काला, उप पंजीयक राम सिंह सैनी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने डीएलसी दरों के नए प्रस्तावों को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए और संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की।
बैठक का उद्देश्य जिले में भूमि दरों को विकास की दिशा में समायोजित करना और संभावित निवेशकों को लाभ पहुंचाना था, जिससे जिले का सर्वांगीण विकास हो सके।