Thursday, April 17, 2025
Homeपिलानीझुंझुनू जिले की पिलानी पंचायत समिति का पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन

झुंझुनू जिले की पिलानी पंचायत समिति का पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन

झुंझुनू, राजस्थान – राजस्थान सरकार की अधिसूचना क्रमांक एफ 15 (36) पुनर्गठन / विधि/पंरा/2024/02 दिनांक 10.01.2025 के द्वारा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 9, 10 एवं 101 में वर्णित शक्तियों को संबंधित जिले के जिला कलेक्टर को प्रत्यायोजित कर दिया गया है। इसके तहत, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने जिले की निम्नलिखित पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन/पुनर्गठन/नवसृजन का प्रस्ताव रखा है:

पंचायत समिति – पिलानी

क्र.सं.वर्तमान पंचायत समिति का नाम एवं मुख्यालयवर्तमान पंचायत समिति में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के नामग्राम पंचायतों की जनसंख्या (वर्ष 2011)प्रस्तावित पंचायत समिति का नाम एवं मुख्यालयप्रस्तावित पंचायत समिति में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के नामग्राम पंचायतों की जनसंख्या (वर्ष 2011)
1पिलानीदोबड़ा4353पिलानीदोबड़ा3538
2पिलानीपिपली5162पिलानीपिपली4727
3पिलानीदूदवा2334पिलानी
4पिलानीसुजडाला3233पिलानीसुजडाला3233
5पिलानीबेरी3664पिलानीबेरी3664
6पिलानीबनगोठड़ी कला7981पिलानीबनगोठड़ी कला5493
7पिलानीलीखवा4381पिलानीलीखवा4381
8पिलानीहमीनपुर4504पिलानीहमीनपुर4504
9पिलानीकाजी3614पिलानीकाजी3614
10पिलानीमोरवा4457पिलानीमारवा4457
11पिलानीडुलानिया5058पिलानीडुलानिया5058
12पिलानीझेरली5857पिलानीझेरली5319
13पिलानीघुमणसर कला5479पिलानीघुमणसरकला2764
14पिलानीखुडानिया4717पिलानीबुडानिया4168
15पिलानीखेडला4501पिलानीखेडला4501
16पिलानीधिंधवा बिचला4746पिलानीधिधवा बिचला4746
17पिलानीभगीना3744पिलानीभगीना3744
18पिलानीदेवरोड6133पिलानीदेवरोड4438
19पिलानीघण्डावा4194पिलानीघण्डावा3350
20पिलानीतिगियास4408पिलानीलिगियास4408
21पिलानीमण्ड्रेला15074पिलानीबजावा2419
22पिलानीबजावा5520पिलानीलाडुन्दा (नव प्रस्तावित)3108
23पिलानीखुडिया4573पिलानीछापडा (नव प्रस्तावित)2488
24पिलानीकुल्हरियो का वास (नव प्रस्तावित)3253
25पिलानीभोबिया (नव प्रस्तावित)3071
26सूरजगढ से स्थानान्तरितकाजडापिलानीकाजडा2748

जन साधारण से आपत्तियां आमंत्रित

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस पुनर्सीमांकन/पुनर्गठन/नवसृजन प्रस्ताव पर जनसाधारण से आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इच्छुक व्यक्ति अपनी आपत्तियां 06 मई 2025 तक संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रतिलिपि

यह सूचना निम्नलिखित अधिकारियों और कार्यालयों को भी भेजी गई है:

  • शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर
  • संभागीय आयुक्त, जयपुर संभाग, जयपुर
  • मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनू
  • उपखण्ड अधिकारी, सूरजगढ़/चिड़ावा
  • तहसीलदार, पिलानी, सूरजगढ़
  • विकास अधिकारी, पंचायत समिति, पिलानी/सूरजगढ़/चिड़ावा
  • ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत (ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने हेतु)

यह लेख जिला कलेक्टर, झुंझुनू द्वारा जारी सूचना पर आधारित है और इसका उद्देश्य जनता को पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन की प्रक्रिया के बारे में सूचित करना है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!