जिले के आबकारी विभाग की टीम ने आज तस्करी कर पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही 1 करोड़ रुपए से अधिक की शराब को जब्त कर ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।
जिला आबकारी अधिकारी अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा के परिवहन, निर्माण एवं विक्रय पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु आबकारी विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले की सीमाओं में अवैध शराब के परिवहन और तस्करी की सूचनाओं पर विभाग की टीमें लगातार धावे बोल रही है। इसी क्रम में आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से आ रहा एक ट्रक जिले की सीमा से होते हुए गुजरात की ओर जायेगा, जिसमें शराब भरी है।
सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी, झुन्झुनू तथा सहायक आबकारी अधिकारी, निरोधक शाखा झुन्झुनू के सयुंक्त निर्देशन में हवाई पट्टी चौराहा, झुन्झुनू पर रविवार दिनांक 24.03.2024 को अलसुबह नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान आबकारी निरोधक दल झुन्झुनूं के प्रहराधिकारी ताराचन्द जाखड़ द्वारा ट्रक नम्बर GJ12-BW9870 की तलाशी ली गई। तलाशी में कुल 1000 पेटी शराब की भरी हुई थी, जो कि गुजरात ले जाई जा रही थी।

शराब की समस्त पेटियां पंजाब में बिक्री के योग्य पाई गई हैं ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सप्लाई के लिए किसी के द्वारा ये शराब गुजरात मंगवाई गई थी। शराब का कुल बाजार मूल्य लगभग 1.05 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक के ड्राइवर हरिराम व खलासी मंगाराम को गिरफ्तार कर शराब तस्करी में काम लिए जा रहे ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
बरामद शराब का विवरण
आबकारी विभाग द्वारा ली गई तलाशी में ट्रक से438 पेटी Tuborg Strong Beer 500 ML (CAN), 160 पेटी McDowell’s No. 1 Whisky 180 ML (Nips), 52 पेटी McDowell’s No. 1 Whisky 750 ML (Quarts) व 170 पेटी Royal Stag Whisky 375 ML (Pints) एवं 180 पेटी Royal Stag Whisky 180 ML (Nips) कुल 1000 पेटियां समस्त पंजाब में बिक्री योग्य अंकित शराब बरामद हुई है।