झुंझुनूं: राष्ट्रीय सैनी सभा (रजि.) ने झुंझुनूं जिले में महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व के लिए चिड़ावा के डालमियों की ढाणी निवासी अधिवक्ता लक्ष्मी सैनी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। संगठन द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में बताया गया कि लक्ष्मी सैनी अप्रैल 2024 से मार्च 2029 तक यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
नियुक्ति पत्र में कहा गया कि राष्ट्रीय सैनी सभा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, सामाजिक एकता और भाईचारा बढ़ाने तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुंचाने का कार्य करती है। संगठन की ओर से लक्ष्मी सैनी को समाज में उच्च शिक्षा, सामाजिक अधिकारों और राजनैतिक जानकारी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने के लिए यह पद सौंपा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ श्रवण कुमार सैनी ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए विश्वास जताया कि लक्ष्मी सैनी अपने अनुभव और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण के साथ संगठन की नीतियों को और सशक्त बनाएंगी तथा जिले में सैनी समाज का गौरव बढ़ाएंगी।