झुंझुनूं: भारतीय वायुसेना अध्यक्ष अमर प्रीत सिंह ने झुंझुनूं जिले का दौरा किया, जो पूरी तरह बलिदानी सार्जेंट सुरेंद्र मोगा की स्मृति को समर्पित रहा। मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव निवासी सार्जेंट मोगा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में बलिदान हुए थे। वायुसेना अध्यक्ष का यह दौरा जिले के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि यह उनका यहां पहला आगमन था।
दोपहर लगभग 3 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद वे सीधे मेहरादासी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने बलिदानी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को राष्ट्र की अमूल्य धरोहर बताया। इस दौरान उन्होंने वीरांगना सीमा देवी, मां नानू देवी, पुत्री वर्तिका और पुत्र दक्ष से मुलाकात की। परिवार को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि बलिदानी का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा। साथ ही उनके नाम पर गांव के स्कूल का नामकरण किया जाएगा और उन्होंने बताया कि वीरांगना सीमा देवी को नौकरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
एयर चीफ मार्शल के साथ एयर फोर्स स्टेशन जयपुर के स्टेशन कमांडर विनय भारद्वाज, एयर फोर्स स्टेशन उधमपुर के स्टेशन कमांडर एल. एस. चारण, वेस्टर्न एयर कमांड दिल्ली के डीपीएमओ ग्रुप कैप्टन प्रदीप और सीपीएसओ दीपक कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान वायुसेना अध्यक्ष ने कहा कि वायुसेना हमेशा अपने बलिदानियों के परिवारों के साथ खड़ी है और उनके सम्मान तथा सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है।