Tuesday, March 4, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं में 27-28 फरवरी को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, कड़ी निगरानी...

झुंझुनूं में 27-28 फरवरी को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, कड़ी निगरानी में होगा आयोजन

बायोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन से होगी परीक्षार्थियों की पहचान, एडीएम अजय कुमार आर्य ने दिए सख्त निर्देश

झुंझुनूं, 25 फरवरी 2025: जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (रीट) का आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए इस बार बायोमेट्रिक व फेस रेकग्निशन तकनीक से परीक्षार्थियों की पहचान की जाएगी। परीक्षा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा के लिए सूचना केंद्र सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Advertisement's
Advertisement’s

तीन पारियों में होगी परीक्षा

  • 27 फरवरी:
  • पहली पारी: सुबह 10:00 से 12:30 बजे
  • दूसरी पारी: दोपहर 03:00 से 05:30 बजे
  • 28 फरवरी:
  • एकमात्र पारी: सुबह 10:00 से 12:30 बजे

48251 परीक्षार्थी होंगे शामिल, 64 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के लिए जिले में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 48251 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

  • झुंझुनूं में 41 केंद्र34115 परीक्षार्थी
  • बगड़ में 09 केंद्र4848 परीक्षार्थी
  • चिड़ावा में 14 केंद्र9288 परीक्षार्थी

सुरक्षा और परीक्षा संचालन की पुख्ता व्यवस्था

  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर: 2 पुरुष व 2 महिला सुरक्षाकर्मी तैनात
  • सशस्त्र पुलिस जाब्ता: स्ट्रॉन्ग रूम और संग्रहण केंद्र पर तैनात
  • स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्नपत्रों का परिवहन: जीपीएस ट्रैकिंग युक्त वाहनों द्वारा
  • सीसीटीवी निगरानी: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कैमरे लगाए गए
Advertisement's
Advertisement’s

नकल रोकने के लिए कड़े कदम

  • पहली बार बायोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन के जरिए परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन होगा।
  • फर्जी व डमी परीक्षार्थियों की पहचान के लिए विशेष दल तैनात रहेंगे।
  • संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, पेपर कोऑर्डिनेटर आदि को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
  • प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचने की अनुमति होगी।
  • परीक्षा से 1.30 घंटे पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।
  • झुंझुनूं रोडवेज डिपो व जिला परिवहन अधिकारी को आवागमन हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े

  • कुल परीक्षा केंद्र: 64
  • कुल परीक्षार्थी: 48251
  • एरिया मजिस्ट्रेट: 07
  • वीक्षक: 2016
  • केंद्राधीक्षक: 64
  • अतिरिक्त केंद्राधीक्षक: 70
  • पेपर कोऑर्डिनेटर: 64
  • फ्लाइंग/ओएमआर कोऑर्डिनेटर: 22
  • जोनल मजिस्ट्रेट: 13

परीक्षा के सुचारू संचालन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परीक्षार्थियों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!