झुंझुनूं, 6 मई 2025: अजमेर विद्युत श्रमिक संघ के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ द्वारा मंगलवार से झुंझुनूं में क्रमिक धरना शुरू कर दिया गया है। कर्मचारियों ने मांगों की अनदेखी के विरोध में यह आंदोलन प्रारंभ किया। धरने से पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने झुंझुनूं डिस्कॉम उपखंड कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि लंबे समय से विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर समाधान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि बार-बार संवाद के बावजूद विभागीय अधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं, जिससे कर्मचारी आक्रोशित हैं।
ज्ञापन में अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया गया है। साथ ही रीडिंग कार्य के आवंटन में भेदभाव, बिना प्रशिक्षण के कर्मचारियों को फील्ड ड्यूटी में भेजने और अन्य कार्यस्थल संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है।

क्रमिक धरने में भाग लेने वाले कर्मचारियों में सुरेश शर्मा, संदीप शर्मा, राजपाल, सत्यजीत गर्वा, निरंजन सैनी, जितेंद्र बोयल, हसन अली, रजनीश वैष्णव, अनवर हुसैन, शीशराम, राजेश जांगिड़, विजय डाबला, विजयपाल चाहर, सुरेंद्र लोहार, कृष्ण कुमार, दलीप सैनी, विकास नेहरा, विशाल कर्णावत, वसीम अली, अनिल सैनी, सीताराम योगी, सोमेश स्वामी, राजवीर सामरिया, द्वारका प्रसाद, सुनील शर्मा और राजेंद्र योगी शामिल रहे।
धरने के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।