झुंझुनूं, 16 फरवरी 2025: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी तहसील के गोविंददासपुरा गांव में एक ऐतिहासिक घटना घटी है। यहां एक दलित दूल्हे राकेश कुमार मेघवाल की बारात पुलिस सुरक्षा में निकाली गई।
गांव के कुछ लोगों ने राकेश कुमार को घोड़ी पर बैठकर बारात नहीं निकालने देने की धमकी दी थी। लेकिन, राकेश के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस प्रशासन ने 18 लोगों को पाबंद कर दिया और चार थानों की पुलिस और 60 से अधिक जवानों की सुरक्षा में बारात निकाली गई।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/02/b4a9f854-f4c4-474a-8305-8e5039b0d1dc-1024x683.jpeg)
यह घटना दलित समुदाय की जीत मानी जा रही है। राकेश कुमार ने सामाजिक संगठनों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जातिवाद को चुनौती दी है।
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष विकास आल्हा और प्रदेश सचिव रवि मारोडिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दूल्हे के साथ बिंदोरी में शामिल हुए। उन्होंने इस घटना को एक ऐतिहासिक जीत बताया।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/01/Picsart_25-01-18_19-34-42-569-668x1024.jpg)
मेहाड़ा थाना अधिकारी भजनाराम, खेतड़ी नगर थाना अधिकारी विजय चंदेल, बबाई थाना अधिकारी कैलाश चंद्र, खेतड़ी थाना अधिकारी गोपाललाल जांगिड़ सहित 60 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे