झुंझुनू, 14 जनवरी 2025: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में गैंगवार का माहौल गरमा गया है। गुढ़ागौड़जी इलाके में बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ 25 राउंड फायरिंग की है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
यह घटना बीती रात हुई जब कुछ बदमाश कैम्परों में सवार होकर बड़ की ढाणी निवासी रामसिंह के घर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 25 खोखे बरामद किए। डीवाईएसपी राजवीर सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

आरोपियों ने इस वारदात की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर बताया कि हेमंत मान और लक्की गुर्जर सहित कुछ अन्य बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डीवाईएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।
लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।