झुंझुनूं: झुंझुनूं जिले के प्रशासनिक इतिहास में एक अनूठा और सुखद अध्याय जुड़ गया है। अब जिले की कानून-व्यवस्था की कमान संभाल रहे पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश ज्योति उपाध्याय को उनकी पत्नी का भी प्रशासनिक सहयोग मिलेगा। उनकी पत्नी सृष्टि, जो एक RAS अधिकारी हैं, को भी अब झुंझुनूं में ही नियुक्ति मिल गई है। यह पहली बार है जब कोई अफसर पति-पत्नी एक साथ जिले में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जनता की सेवा करेंगे।
SP पति के साथ अब RAS पत्नी की भी जिले में तैनाती
जिले की कमान संभाल रहे तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी बृजेश ज्योति उपाध्याय के साथ अब उनकी पत्नी सृष्टि भी प्रशासनिक जिम्मेदारियों में हाथ बंटाएंगी। हाल ही में जारी हुए आदेशों के अनुसार, RAS अधिकारी सृष्टि को झुंझुनूं में सहायक निदेशक, लोक सेवा प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग का महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है। इस नई नियुक्ति के बाद अब यह अफसर दंपति एक ही जिले से अपनी सेवाएं देगा, जिसे लेकर आमजन और प्रशासनिक गलियारों में सकारात्मक चर्चा है।
UPPCS से राजस्थान में डेपुटेशन पर आईं हैं सृष्टि
यह नियुक्ति इसलिए भी खास है क्योंकि सृष्टि मूल रूप से उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPCS) द्वारा चयनित एक प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्हें विशेष सेवा नियमों और स्वीकृति के तहत उत्तर प्रदेश से राजस्थान में डेपुटेशन पर लाया गया है। एक राज्य के कैडर से दूसरे राज्य में इस तरह की नियुक्ति प्रशासनिक समन्वय का एक बेहतरीन उदाहरण है। अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के तहत वह झुंझुनूं में अपनी सेवाएं देंगी।
लोगों में जगी उम्मीद, बेहतर होगी कार्यप्रणाली
इस खबर के सामने आते ही जिले के लोगों, परिवारजनों और परिचितों में खुशी का माहौल है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि जब पति और पत्नी दोनों ही उच्च प्रशासनिक पदों पर एक ही जिले में रहेंगे, तो वे जिले की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझकर उनका त्वरित समाधान कर पाएंगे। लोगों को उम्मीद है कि इस ‘पावर कपल’ के नेतृत्व में जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी बनेगी, जिससे विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।





