झुंझुनूं। राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश पर और जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश की निगरानी में 3 अगस्त 2025 को झुंझुनूं जिले में चिन्हित गैंगों और अपराधियों के खिलाफ एक समन्वित विशेष अभियान चलाया गया। इस ऑपरेशन में जिले के सभी थानों की टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर, जमानत पर छूटे और फरार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभियान का उद्देश्य संगठित अपराधों पर नियंत्रण, अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी और आम जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत करना था। पुलिस टीमों ने कुल 386 ठिकानों पर छापेमारी की और 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 3 बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया।
20 आदतन अपराधियों को पाबंद किया गया जबकि 72 लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। नवलगढ़ पुलिस ने मदिया गैंग के सदस्यों सतवीर निवासी कोलसिया और दिलप्रकाश निवासी निवाई को गिरफ्तार कर बोलेरो व कैंपर वाहन जब्त किए। दिलप्रकाश पर 7 और सतवीर पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।

मेहाड़ा थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं गुढागौड़जी पुलिस ने विकास फौजी गैंग के रोहिताश निवासी गुढा बावनी और रोहित गैंग के विरेंद्र निवासी नाटास को गिरफ्तार किया।
इसी दिन जिले में 2 स्थायी निरूद्धगी वारंटी, 2 स्थायी वारंटी और 7 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए। पिलानी थाना पुलिस ने संदिग्धों के दो वाहन जब्त किए जबकि एक वाहन कागज न होने के कारण कब्जे में लिया गया। मण्ड्रेला थाना क्षेत्र में दो आरोपियों से दो अवैध हथियार, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

हरियाणा निवासी मोहित को शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़ा गया, उसका वाहन जब्त किया गया। सिंघाना थाना क्षेत्र में 8 कारतूस जब्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। वहीं पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक बाल अपचारी को निरूद्ध कर दो आरोपियों को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जुआ की राशि बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि आमजन में भयमुक्त वातावरण बना रहे और असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।