झुंझुनूं, 25 अप्रैल 2025: कोतवाली पुलिस ने आज जिला कारागृह के सामने अवैध रूप से जमावड़ा करने और शांति भंग करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर विकास फौजी सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ग्रुप 5172 की सात गाड़ियों को भी जब्त किया है।
कोतवाली थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ थाने से जिला कारागृह की ओर रवाना हुए थे। रास्ते में उन्हें सूचना मिली कि गुढ़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर और ग्रुप 5172 का लीडर विकास फौजी अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर जेल के सामने जमा हुआ है। सूचना में यह भी बताया गया कि वे आमजन में भय पैदा कर रहे हैं और किसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं।

पुलिस टीम तुरंत जिला कारागृह के सामने पहुंची, जहां रोड के दोनों तरफ 5172 के स्टीकर लगी स्कॉर्पियो और कैंपर गाड़ियां खड़ी थीं। कुछ लोग गाड़ियों के पास और सड़क पर तेज आवाज में शोरगुल कर रहे थे और आने-जाने वालों को डरा धमकाकर भय का माहौल बना रहे थे।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर विकास उर्फ फौजी पुत्र शिशराम, मोहित पुत्र सुभाष, सुनिल पुत्र रामप्रताप, राजेन्द्र पुत्र भारमल, प्रदीप सिंह पुत्र प्रकाशचंद, विकास पुत्र शिवकरण, अमित पुत्र सुधीर, निर्मल पुत्र मनोज कुमार, महेन्द्र पुत्र शिशुपाल सिंह, अजय कुमार पुत्र रामप्रताप सिंह, सुरज पुत्र प्रकाश और पंकज पुत्र बाबुलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सभी ने बताया कि उनके साथी विनोद चौधरी और धर्मेन्द्र जाखड़ की जमानत होने वाली है, जिसकी खुशी में वे उन्हें लेने आए थे और हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम और पते इस प्रकार हैं: विकास उर्फ फौजी पुत्र शिशराम, मोहित पुत्र सुभाष, सुनिल पुत्र रामप्रताप, राजेन्द्र पुत्र भारमल, प्रदीप सिंह पुत्र प्रकाशचंद, विकास पुत्र शिवकरण, अमित पुत्र सुधीर, निर्मल पुत्र मनोज कुमार, महेन्द्र पुत्र शिशुपाल सिंह, अजय कुमार पुत्र रामप्रताप सिंह, सुरज पुत्र प्रकाश और पंकज पुत्र बाबुलाल।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह, सउनि पवन, सउनि सुभाष, एचसी सोहनलाल, कानि प्रवीण, कानि संदीप, कानि पुरुषोतम, कानि सुनिल, कानि योगेन्द्र, कानि ओमपाल, कानि संदीप और कानि शुभकरण शामिल थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।