सूरत में हुई मुलाकात, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने परियोजना पर जल्द निर्णय का दिया आश्वासन
सूरजगढ़, 6 अप्रैल 2025: झुंझुनूं जिले में लंबे समय से चल रही पेयजल किल्लत के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने रविवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से सूरत में उनके निजी निवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने झुंझुनूं जिले में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के तहत पानी की आपूर्ति शीघ्र शुरू करने की मांग की।
झुंझुनूं की गंभीर पेयजल समस्या को रखा केंद्र के समक्ष
विधायक श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना और उदयपुरवाटी समेत अनेक क्षेत्र वर्ष भर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना यदि शीघ्र शुरू की जाए, तो हजारों लोगों को राहत मिल सकती है।

तकनीकी जानकारी के लिए मुख्य अभियंता से सीधी बात
मुलाकात के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल ने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान के मुख्य अभियंता निरंजन माथुर से टेलीफोन पर बातचीत कर परियोजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
स्थानीय कांग्रेस नेता ने दी मुलाकात की जानकारी
सिंघाना नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डी. पी. सैनी ने बताया कि विधायक श्रवण कुमार की यह मुलाकात केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि झुंझुनूं जिले में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना को प्राथमिकता मिल सके और इसका कार्य शीघ्र शुरू हो।
एल एंड टी करेगी ₹1092.22 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य
विधायक ने बताया कि इस परियोजना के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी एल एंड टी लिमिटेड, चेन्नई को सौंपी गई है, और इसका कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वे लगातार जनहित में इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और यह मुलाकात उसी कड़ी का हिस्सा है।

Advertisement’s
राज्य से लेकर केंद्र तक लगातार कर रहे प्रयास
गौरतलब है कि विधायक श्रवण कुमार इस परियोजना को लेकर राजस्थान विधानसभा में भी आवाज उठा चुके हैं। पिछले बजट सत्र में उन्होंने वर्ष 2026 तक झुंझुनूं को पानी नहीं मिलने की स्थिति में जन आंदोलन शुरू करने और आत्मबलिदान की चेतावनी दी थी।
उम्मीद की एक नई किरण
यह मुलाकात झुंझुनूं जिले के निवासियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे इस क्षेत्र के लिए कुंभाराम लिफ्ट परियोजना एक बड़ी राहत बन सकती है। अब केंद्रीय मंत्री द्वारा गंभीरता से विचार का आश्वासन मिलने के बाद स्थानीय लोगों को इसके शीघ्र क्रियान्वयन की आस है।