चिड़ावा: झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर विवाद लगातार गरमाता जा रहा है। बिजली के बढ़ते बिल और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति ने 20 अगस्त को झुंझुनूं जिला बंद का ऐलान किया है। चिड़ावा में मंगलवार को समिति के प्रतिनिधियों ने व्यापारियों से समर्थन मांगा और बंद को सफल बनाने की अपील की।
स्मार्ट मीटर हटाओ आंदोलन को मिला व्यापारियों का साथ
चिड़ावा के मुख्य बाजारों में संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से मुलाकात कर बंद के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान सुशील डांगी श्योपुरा, कपिल कटेवा काशी, करण लामोरिया, विकास बुडानिया, धर्मेन्द्र और राजपाल सहित अन्य लोगों ने दुकानदारों को आंदोलन की गंभीरता समझाई। व्यापारियों ने बिजली की बढ़ती समस्याओं और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए जिला बंद को समर्थन देने की घोषणा की।

किस-किस व्यापार मंडल ने दिया समर्थन?
चिड़ावा व्यापार मंडल के साथ-साथ हार्डवेयर, वस्त्र, रेडिमेड कपड़ा, कॉस्मेटिक, स्वर्णकार, खाद-बीज, सब्जी विक्रेता, मिठाई विक्रेता और टैक्सी यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। समिति के पदाधिकारियों ने इस एकजुटता के लिए व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
20 अगस्त को जिलेभर में बंद रहेगा बाजार
संघर्ष समिति ने दावा किया कि 20 अगस्त, कल यानी बुधवार को पूरा झुंझुनूं जिला बंद रहेगा। आमजन से अपील की गई है कि वे स्मार्ट मीटर विरोधी इस आंदोलन में साथ दें। जिले में बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और बाजार बंद रखने की बात कही गई है।