झुंझुनूं: जिले में झुंझुनूं-चिड़ावा रोड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बख्तावरपुरा और खुडाना के बीच काटली नदी क्षेत्र में स्थित गोगाजी मंदिर परिसर में वर्षों पुराना नीम का पेड़ था, जिसका बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसा सुबह करीब सवा नौ बजे हुआ, जब मंदिर परिसर में कुछ पदयात्री भोजन कर रहे थे। पेड़ गिरने की आवाज सुनकर लोग घबराए और सुरक्षित स्थान की ओर भागे, जिससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।
नीम का भारी भरकम हिस्सा गिरने से सड़क पूरी तरह जाम हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। गनीमत यह रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस वक्त कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान मंदिर के पास ही सालासर जाने वाले पदयात्रियों का शिविर लगा हुआ था, जो भी पेड़ की चपेट में आने से बच गए।
सूचना पर बगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से पेड़ को काटकर हटाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ का मलबा हटाकर यातायात बहाल किया गया।
मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि नीम का पेड़ काफी पुराना था और अंदर से खोखला हो चुका था। बारिश और तेज हवा के कारण यह अचानक टूटकर गिर गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे ऐसे पुराने पेड़ों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।