झुंझुनूं: हरियाणा के नारनौल इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां थार सवार बदमाशों ने सेना से रिटायर कैप्टन महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कैप्टन के साथ मारपीट करने के बाद उनकी पत्नी का मंगलसूत्र और सोने की चूड़ियां छीन लीं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।
थार गाड़ी आगे लगाकर की लूट
झुंझुनूं जिले के बड़ी पचेरी निवासी कैप्टन महेंद्र सिंह अपनी पत्नी और झगड़ोली निवासी एक परिचित के साथ जयपुर जा रहे थे। रास्ता भूल जाने पर उन्होंने नांगल चौधरी के गांव अकबरपुर के पास एक ट्रक चालक से रास्ता पूछना चाहा। इसी दौरान पीछे से आई थार गाड़ी का ड्राइवर हार्न बजाने लगा। कैप्टन ने गाड़ी साइड की, लेकिन तभी थार सवार युवक उनकी कार के आगे गाड़ी लगाकर रुक गए और झगड़ा शुरू कर दिया।
बदमाशों ने लूटा मंगलसूत्र और सोने की चूड़ियां
कैप्टन महेंद्र सिंह की पत्नी पर आरोपियों ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही हमला किया और उनका मंगलसूत्र और हाथ की सोने की चूड़ियां छीन लीं। घटना के बाद पीड़ित परिवार तुरंत सरकारी अस्पताल गया और फिर थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू
रिटायर्ड कैप्टन महेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस थार सवार युवकों की तलाश कर रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान जल्द की जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई होगी।