झुंझुनूं: मुनि आश्रम में 13 सितम्बर से 20 सितम्बर तक श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा। पितृ पक्ष के दौरान होने वाली इस कथा को विशेष फलदायी माना जाता है। आयोजन समिति के प्रवक्ता महेश बसावतिया ने बताया कि कथा का वाचन वाराणसी से पधारे राघव ऋषि व्यास पीठ से करेंगे।
कथा की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता गणेश कुमार हलवाई ने की। इस दौरान विपुल छक्कड़, नितिन गीता प्रेस, रानी ठठेरा, पवन सोनी, सुभाष जालान, संदीप गोयल, सुमित गाड़िया, मनीष अग्रवाल, नरेश लोकेश अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल, परमेश्वर हवाई, महेश बसावटिया, अशोक सुल्तानिया, राजेश ओझा, रूपेश तुलसियान, श्रीकांत पंसारी और अनिल कल्याणी सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
समिति ने बताया कि कथा स्थल को धार्मिक माहौल के अनुरूप सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पितृ पक्ष में इस प्रकार के आयोजन से न केवल आध्यात्मिक लाभ होता है, बल्कि पारिवारिक सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है।