झुंझुनू, 12 अगस्त 2024: आत्मा योजना के तहत झुंझुनूं के 50 किसानों को कृषि के नवीनतम तरीकों से रूबरू कराने के लिए एक पांच दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया है। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) प्रकाशचंद बुनकर और उप निदेशक डॉक्टर विजयपाल कस्वा ने इन किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भ्रमण का उद्देश्य
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि और पशुपालन की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है। भ्रमण के दौरान किसान गंगाबाड़ी उद्यान नर्सरी, कृषि अनुसंधान केंद्र, फतेहपुर, सीकर फार्म उष्ट्र एवं अश्व अनुसंधान केंद्र, खजूर अनुसंधान केंद्र बीकानेर, कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर, कृषि वि.वि., खजूर फार्म, CIAH, ट्राईकोडर्मा लैब व फार्म, जैतून प्रोसेसिंग यूनिट, बीकानेर, केवीके सरदारशहर आदि स्थानों का भ्रमण करेंगे।
भ्रमण के दौरान किसान सीखेंगे
हाईटेक उद्यानिकी
एजोला फार्मिंग
जैविक खेती
भ्रमण दल
भ्रमण दल में कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार पातुसरी, कृषि पर्यवेक्षक रोहिताश कुमार कुलोद कलां और भ्रमण दल के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं।
विभाग का प्रयास
विभाग का प्रयास है कि किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी देकर उनकी आय में वृद्धि की जाए।
यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है
यह भ्रमण कार्यक्रम किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वे अपनी खेती को और अधिक लाभदायक बना सकते हैं।