झुंझुनूं, 14 मई: सोमवार की रात झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में बदमाशों ने एक ज्वैलर का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चार अज्ञात बदमाशों ने बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से ज्वैलर की बाइक को टक्कर मारी और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।
ज्वैलर संतोष सोनी ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। रास्ते में, बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें गाड़ी में खींच लिया। बदमाशों ने उनकी कनपटी पर हथियार लगाया और धमकाकर उनसे 7 लाख रुपए नकद, 8 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, कान की बाली, गले की चेन और हाथ का कड़ा लूट लिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उन्हें ताल झेलवा के पास छोड़कर भाग गए। ज्वैलर के भाई रामबाबू सोनी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
उदयपुरवाटी थानाधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।





