झुंझुनूं, 7 अप्रैल 2025: शेखावाटी अंचल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जीण माता मंदिर में पुजारी के साथ कथित बदसलूकी और मंदिर परिसर में तोड़फोड़ की घटना को लेकर पुजारी सेवक महासंघ (राजस्थान) में भारी आक्रोश है। इस संबंध में सोमवार को महासंघ के प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में महासंघ के संयोजक महेश बसावतिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, झुंझुनूं जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी, महासचिव रामचंद्र शर्मा पाटोदा तथा संघ के सलाहकार एडवोकेट रवि शुक्ला शामिल रहे।

मंदिर में पुजारी के कपड़े फाड़ने और जनेऊ उतारने का आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि तहसीलदार अपने साथ पुलिस बल लेकर जीण माता मंदिर परिसर में जबरन घुसे और मंदिर के पुजारी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े फाड़ दिए और जनेऊ तक उतार दिया। इसके अलावा मंदिर परिसर में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
दोषियों पर कार्रवाई की मांग, प्रशासन को दी चेतावनी
महासंघ ने ज्ञापन में मांग की है कि इस घटना में शामिल तहसीलदार तथा समस्त पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए।

राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी
महासंघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्य स्तर पर पुजारी सेवक महासंघ द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।