झुंझुनू, 11 अक्टूबर 2024: जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति के संबंध में बैठक आयोजित कर उर्वरक व्यापारियों, कृषि विभाग व सहकारिता विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक वितरण में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जाए।
इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी बुनकर ने उन्हें जिले में उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी दी। वहीं उर्वरक व्यापारी सुरेंद्र सिंह राव, मनोज, हीरा सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि ने उर्वरक कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की उपलब्धता की जानकारी दी।
व्यापारियों ने कंपनियों द्वारा की जा रही टैगिंग को हटाने समेत अपनी विभिन्न मांगें राज्य सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया। बैठक में सीसीबी के एमडी संदीप शर्मा, पीआरओ हिमांशु सिंह, सहकारी समिति के सचिव मनोज पंवार, संदीप, महिपाल अरुण सिंह समेत विभिन्न अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे।