झुंझुनूं, 27 अप्रैल। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आज जिले भर के अधिकारीयों ने सरकारी संस्थनो का औचक निरीक्षण किया। इन अधिकारीयों मे बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार, चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार, सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल, झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, मंडावा एसडीएम सुप्रिया, पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नवलगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी, बिसाऊ तहसीलदार महेंद्र सिंह, झुंझुनूं तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, गुढ़ागौड़जी नायब तहसीलदार रामस्वरूप झाझड़िया शामिल रहे।
स्वयं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी बीडीके अस्पताल, जिला परिषद कार्यालय निरीक्षण किया।
एसडीएम बृजेश कुमार ने किया औचक निरीक्षण: जाखोड़ा में पीएचसी में नहीं मिले चिकित्सक और स्टाफ
चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने विभिन्न राजकीय संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखोड़ा में औचक निरीक्षण के दौरान वहां पदस्थापित चिकित्सक बिना अवकाश के अनुपस्थित मिला, वहीं मेल नर्स पिछले 4 दिन से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहा था। जिस पर एसडीएम ने बीसीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को साफ-सफाई सुचारु करने के भी निर्देश दिए। एसडीएम ने सीएचसी मंड्रेला का भी निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई एवं भामाशाहों से सहयोग के जरिए बोरवेल, एसी, फर्श निर्माण के कार्य भी करवाना पाया गया, जिस पर एसडीएम ने शाबासी दी। एसडीएम ने इसके अलावा मंड्रेला के लाठ राउमावि, राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्माणाधीन भवन, मंड्रेला-चिड़ावा रोड़ का भी निरीक्षण किया, जहां व्यवस्थाएं एवं कार्य सुचारू पाए गए।
पिलानी तहसीलदार ने किया नरहड़ राउमावि का निरीक्षण
पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने शनिवार को नरहड़ राउमावि में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 18 में से 15 अध्यापक उपस्थित पाए गए, वहीं 3 अवकाश पर मिले। विद्यालय में अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाईं गई। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थित कम रही, जिस तहसीलदार पूनिया ने आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
तहसीलदार ने मुकुंदगढ़ में किया सीएचसी और राउप्रावि का निरीक्षण
नवलगढ़ तहसीलदार कुलदीप भाटी ने शनिवार को मुंकुंदगढ़ में महात्मा गांधी राउप्रावि, जोहड़ की ढाणी का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान यहां शाला स्टाफ में 9 में से 5 उपस्थित मिले एवं 4 अवकाश पर मिले। वहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिली। यहां 82 में से 45 विद्यार्थी ही मौजूद मिले, 37 अनुपस्थित मिले। जिस पर तहसीलदार ने शाला प्रधान को आवश्यक निर्देश दिए। हांलांकि स्कूल में परीक्षा परिणाम समेत अन्य व्यवस्थाएं अच्छी मिलीं। तहसीलदार भाटी ने मिड डे मील के स्टॉक रिकॉर्ड और भौतिक स्टॉक में अंतर होने पर संबंधित कार्मिक को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सीएचसी मुकुंदगढ़ में निरीक्षण के दौरान अस्पताल स्टाफ ने अस्पताल परिसर की चारदिवारी नहीं होने एवं स्टाफ क्वाटर्स नहीं होने की समस्या रखी, जिस पर तहसीलदार ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
बुहाना: उदयमंडी में पीएचसी पर 2 कार्मिक नदारद, बीसीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार ने शनिवार को कुहाड़वास और उदयमंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने अस्पतालों की व्यवस्थाएं देखीं और रोगियों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया। इस दौरान व्यवस्थाएं सुचारु पाई गईं। वहीं उदयमंडी पीएचसी में 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिसके संबंध में बीसीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल ने किया पिलानी सीएचसी का निरीक्षण : दिए बायोमैट्रिक मशीन ठीक करवाने के निर्देश
सूरजगढ़ एसडीएम दयानंद रुयल ने शनिवार को पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धतता सुचारू पाई गईं। हालांकि बायोमैट्रिक मशीन खराब होने पर उन्होने इसे ठीक करवाकर बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करवाने के निर्देश दिए, वहीं अस्पताल के वार्डों में पर्दे लगवाने के भी निर्देश दिए।
बड़ागांव सीएचसी का औचक निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं सुचारु मिलीं
गुढ़ागौड़जी नायब तहसीलदार रामस्वरूप झाझड़िया ने बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं सुचारु मिलीं। यहां सभी स्टाफ उपस्थित मिला एवं साफ-सफाई, दवाईयों की उपलब्धतता आदि भी संतोषजनक मिली। नायब तहसीलदार ने सुचारु व्यवस्था को लगातार कायम रखने के निर्देश दिए।
झुंझनूं तहसीलदार ने किया सघन निरीक्षण: पातुसरी में मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश
झुंझुनूं तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी ने सघन निरीक्षण किया। उन्होंने पातुसरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राउमावि, राजकीय बालिका उमावि, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, एमडीएम शहीद विनोद कुमार राउमावि, कृष्ण गौशाला समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राउमावि, रा. बालिका उमावि, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र, कृष्ण गौशाला समिति में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। वहीं एमडीएम शहीद विनोद कुमार राउमावि में तहसीलदार चौधरी ने मिड डे मील की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर शाला स्टाफ को शाबासी भी दी।
मंडावा एसडीएम सुप्रिया ने सीएचसी चार दिवारी एवं स्टाफ क्वाटर्स के लिए उच्चाधिकारियों को करवाया अवगत
मंडावा एसडीएम सुप्रिया ने मंडावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां स्टाफ उपस्थित मिला एवं दवाईयों की उपलब्धतता, साफ-सफाई इत्यादि संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने रोगियों से बातचीत करके अस्पताल में सेवाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया, जो संतोषजनक रहा। तेतरा निवासी महेश ने अस्पताल में सेवाओं को संतोषप्रद बताया। एसडीएम ने लेबर रूम और नवजात शिशु फोटो थैरेपी रुम में अधिक साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल स्टाफ द्वारा बजट की कमी के चलते अस्पताल की चारदिवारी नहीं होने और स्टाफ क्वार्टस की स्थित अच्छी नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया गया, जिस पर एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया और निराकरण का आश्वासन दिया।
झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल ने खीदरसर में किया औचक निरीक्षण, 245 में से केवल 31 विद्यार्थी ही उपस्थित मिले
झुंझुनूं उपखंड अधिकारी सुमन सोनल ने खीदरसर के महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मिड डे मील के निरीक्षण के दौरान अवधि पार सामग्री पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए इनके निस्तारण के निर्देश दिए। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 245 विद्यार्थियों में से केवल 31 विद्यार्थी ही उपस्थित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए शाला स्टाफ को उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। हालांकि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। एसडीएम ने साफ-सफाई भी सुचारु करने के निर्देश दिए।
बिसाऊ तहसीलदार महेंद्र सिंह ने किया अन्नपूर्णा रसोई और विद्यालय का निरीक्षण
बिसाऊ तहसीलदार महेंद्र सिंह ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय गांगियासर का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कक्षा 8 के परीक्षा परिणाम में 11 में से 9 विद्यार्थियों के तृतीय श्रेणी से उतीर्ण होने को गंभीरता से लेते हुए शाला स्टाफ को परीक्षा परिणाम सुधारने के निर्देश दिए। वहीं विद्यालय में वाटर टैंक की साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए। तहसीलदार ने इसके बाद अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया, जहां निरंतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।