झुन्झुनू, 11 नवंबर 2024: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड प्रतियोगिता में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घरड़ाना खुर्द के आठ बच्चों ने भाग लिया। सभी तरह की प्रतियोगिताओं में विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं चैंपियनशिप हासिल की।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय के छात्र रोहित (कक्षा 9), तनुज (कक्षा 10), सुमित सैन (कक्षा 9), भावेश राव (कक्षा 9), प्रिया (कक्षा 9), मोहित राव (कक्षा 8), विपुल राव (कक्षा 6) और मनु कुमारी (कक्षा 7) ने योगा ओलंपियाड में भाग लिया। ओलंपियाड की सभी कैटेगरी में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घरड़ाना खुर्द के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें कि इस विद्यालय के छात्र गत 2 वर्षों से लगातार जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर करते आ रहे हैं। इस बार भी विद्यालय के छात्र राज्य स्तर पर झुंझुनू जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
विद्यालय के योगा खिलाड़ियों द्वारा चैम्पियनशिप जीतने पर आज विद्यालय में सभी खिलाड़ियों का प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य दीपचंद लाखवान, उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार स्वामी, डॉ संगीता डांगी, राधेश्याम रायका, मीर सिंह, विक्रम सिंह, संजय कुमार, अनिल कुमार, ज्योति राव, नरेंद्र सैनी, विकास सैनी, शारदा, अंजू, कलावती, रिचा मुकेश शर्मा, संदीप कुमार, संजीव कुमार आदि स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी, अभिभावक व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।