पिलानी: क्षेत्र में जरूरतमंद और मेधावी छात्रों की शिक्षा को मजबूती देने की दिशा में अम्बेडकर शिक्षा समिति द्वारा संचालित अम्बेडकर बुक बैंक लगातार सराहनीय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में शांखला ईएनटी अस्पताल पिलानी के डॉ. हरिसिंह शांखला ने प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित उपयोगी पुस्तकें भेंट कर शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल की है। यह सहयोग न केवल छात्रों के भविष्य को दिशा देगा, बल्कि सामाजिक सहभागिता का भी प्रेरक उदाहरण है।
अम्बेडकर शिक्षा समिति द्वारा संचालित अम्बेडकर बुक बैंक को यह पुस्तकें पार्षद बाबूलाल सोलंकी के सानिध्य में भेंट की गईं। इस अवसर पर डॉ. हरिसिंह शांखला ने कहा कि समिति द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत पुनीत है और समाज के सक्षम लोगों का दायित्व बनता है कि वे आगे आकर ऐसे प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा किया गया छोटा-सा सहयोग भी किसी छात्र के भविष्य को संवार सकता है।
समिति के संरक्षक रोहिताश मेहरानिया ने पुस्तक भेंट करने के लिए डॉ. हरिसिंह शांखला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का बढ़ता निजीकरण गरीब परिवारों के बच्चों को मुख्यधारा से दूर कर रहा है। ऐसे में समाज के सामूहिक प्रयास से ही हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना संभव है। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा सबके लिए सुलभ नहीं होगी, तब तक बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों का भारत साकार नहीं हो सकता।
इस अवसर पर समिति सचिव सीताराम पंवार, जगदीश प्रसाद मेहरानिया, रामनिवास मेहरानिया, मोहरासिंह मेहरा, दीपिका पनिहार, बंशीधर बुलानिया और बिलूराम मेहरानिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अम्बेडकर बुक बैंक की इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
अम्बेडकर बुक बैंक के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध कराकर उन छात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो आर्थिक अभाव के कारण महंगी किताबें नहीं खरीद पाते। यह पहल न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ा रही है, बल्कि समान अवसर की भावना को भी मजबूत कर रही है।




