जयपुर: जयपुर में एक विवाहिता के साथ धोखे से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया और पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपए की मांग की। पीड़िता ने चाकसू थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच चाकसू थाने के SHO राजूराम कर रहे हैं।
रील बनाने के बहाने बुलाया, होटल में दुष्कर्म
चाकसू की रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर, जो इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए जाना जाता है, ने उसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया। विक्रम ने पीड़िता से इंस्टाग्राम पर साथ में रील बनाने की रिक्वेस्ट की और 7 अप्रैल को मिलने के लिए उसके घर आया। आरोप है कि विक्रम ने उसे WTP मॉल, मालवीय नगर ले जाने की बात कहकर बहलाया और मना करने के बावजूद, अपने दोस्त की मदद से उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर वहां ले गया।
होटल में धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाया
WTP मॉल पहुंचने के बाद, विक्रम सिंह ने पीड़िता को एक होटल में ले जाकर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। नशे की हालत में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब पीड़िता को होश आया और उसने विरोध किया, तो विक्रम ने उसे वह वीडियो दिखाकर धमकी दी कि यदि वह चुप नहीं रही और उसकी मांगों को नहीं मानी, तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
ब्लैकमेल कर 10 लाख की डिमांड
पीड़िता का आरोप है कि विक्रम सिंह ने उस अश्लील वीडियो का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया और देह शोषण जारी रखा। इसके साथ ही, उसने 10 लाख रुपए की मांग की, और पैसे नहीं देने पर वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी। धमकियों से तंग आकर पीड़िता ने चाकसू थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।