जयपुर, 14 जुलाई 2024: आज सुबह सिरसी रोड पर निमेड़ा बस स्टैंड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और रोड पर घिसटते हुए एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब लैंड रोवर गाड़ी में सवार तीन युवक वैशाली नगर की ओर जा रहे थे। बस स्टैंड के पास एक मोड़ पर गाड़ी ब्रेकर से उछलकर पलट गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की गति काफी तेज थी।
हादसे के बाद गाड़ी में सवार दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक शराब के नशे में था और लोगों को 5-10 लाख रुपए लेकर छोड़ने की बात कह रहा था।
घायल युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बिंदायका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों का आपस में राजीनामा हो गया है और दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।