जयपुर, राजस्थान: विप्र सेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता महेश बसावतिया ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बसावतिया ने उन्हें विप्र सेना का दुपट्टा ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक के दौरान महेश बसावतिया ने वसुंधरा राजे के समक्ष विप्र कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुझाव दिया कि बोर्ड की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्ति को सौंपी जाए जो विप्र समाज के लिए पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करता हो। बसावतिया ने इस ओर ध्यान दिलाया कि राज्य में अधिकांश जातियों के कल्याण बोर्डों का गठन हो चुका है, जबकि विप्र समाज के लिए यह प्रक्रिया अब तक लंबित है, जिससे समाज में स्वाभाविक रूप से असंतोष व्याप्त है।
राजे ने पूरी गंभीरता से उनकी बातों को सुना और इस विषय में राज्य सरकार तक उनकी भावनाएं पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया।
इस अवसर पर विप्र सेना के प्रदेश मंत्री जितेंद्र शर्मा सांखू भी उपस्थित रहे। उन्होंने राजे से कहा कि समाज में ऐसे कई समर्पित व्यक्ति मौजूद हैं जिन्होंने अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर रखा है और वर्षों से भाजपा के लिए धरनों, आंदोलनों और जनहित के कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई है।

भेंट के दौरान राजगढ़ से उपप्रधान रामफल लम्बोरिया, सांखू ब्लॉक अध्यक्ष इंदु कुमार मरोलिया, बिहारी दान चरण, लख्मीचंद चोपड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
यह मुलाकात समाजहित के महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रही, जिसमें सामाजिक न्याय और समान अवसरों की दिशा में ठोस पहल करने की बात दोहराई गई।